ओह बरसाने वाली तेरी महिमा है निराली
में तेरा नाम लूं तो आए कृष्णा मुरारी
ओह बरसाने वाली...
---chorus---
श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे
श्री राधे श्री राधे श्री राधे श्री राधे
---verse 1--
लिया जो तेरा नाम ये जबसे
श्याम भी सुनता मेरी
सारी मुसीबत कुछ ही पल में
वो हर लेता मेरी.....2
अब श्याम भक्त की मेरी पहचान हो गई
राधा नाम को रट ते सुभा से श्याम हो गई
--hook--
ओह बरसाने वाली....
ओह बरसाने वाली तेरी महिमा है निराली
में तेरा नाम लूं तो आए कृष्णा मुरारी
---verse 2---
श्याम की बंसी का ये गीत
सुनके छोड़ी जग की रीत
मीरा का विश्वास देख के
तुमसे लागी मन की मीत...2
कान्हा के चेहरे से रोशन दुनिया हो गई
राधा नाम को रट ते सुभा से श्याम हो गई
---hook---
ओह बरसाने वाली....
ओह बरसाने वाली तेरी महिमा है निराली
में तेरा नाम लूं तो आए कृष्णा मुरारी