मधुर मुरली वाले श्याम, तेरी छवि मन में समाये, वृंदावन की गलियों में, तेरी मस्ती छाये। नंद के आँगन में खेले, गोपियों संग रास रचाये, माखन चोरी की कहानी, तेरी लीला सबको भाये। कान्हा तेरी बाँसुरी की, धुन सुनकर मन मोह लिया, दुखियों के दुख हरने वाले, तूने जीवन सँवार दिया। तेरी मुस्कान में छुपा है, प्यार का सागर गहरा, भक्तों के दिल में बसते हो, तुम हो सच्चा सहारा। मुरली वाले श्याम, तेरी महिमा अपरम्पार, तेरे बिना ये जग सूना, तू ही तो है आधार।