Door Akhiyon Se-文本歌词

Door Akhiyon Se-文本歌词

Lisa Mishra&Rochak Kohli
发行日期:

Lisa Mishra、Rochak Kohli - Door Akhiyon Se Lyrics by:Gurpreet Saini/Gautam Govind Sharma Composed by:Rochak Kohli तारे भी लुक-छुप जाते हैं तेरे जब ख़्वाब सताते हैं तेरा एक नज़र तकना, सर काँधे पे रखना हाय, तेरे बिना अब चैन गँवाया, होश गँवाए दूर अखियों से जाई ना तेरे बिना, हाय, जिया ना जाए दूर अखियों से जाई ना तेरे बिना, हाय, जिया ना जाए मिल, सजना, कि दिल, सजना याद में तेरी रात जगाए दूर अखियों से जाई ना, माहिया दूरी में ही जाना है साथ में तेरे हर पल बिताना है दूरी में ही जाना है साथ में तेरे हर पल बिताना है तेरी आँखों के दरिया में डूबता जा रहा ये दीवाना है सुबह से शाम तेरा, हर साँस ले नाम तेरा हाय, पास मेरे तेरा ना होना मुझको सताए दूर अखियों से जाई ना तेरे बिना, हाय, जिया ना जाए दूर अखियों से जाई ना तेरे बिना, हाय, जिया ना जाए जिया ना जाए प्यार क्या वो क्या जाने, जो ना इतना जाने कितनी ज़रूरी इंतज़ारी है जिन गलियों में हम साथ-साथ चलते थे आज भी उनसे मेरी यारी है मिलती है जहाँ कहीं इस आसमाँ से ज़मीं मिलने तुझको मैं वहाँ भी आऊँ, जो तू बुलाए दूर अखियों से जाई ना तेरे बिना, हाय, जिया ना जाए मिल, सजना, कि दिल, सजना याद में तेरी रात जगाए दूर अखियों से जाई ना, माहिया माहिया