मैं खुशियां मनाऊंगा प्रिये जब आओगी मेरे अंगना
मैं झूम के नाचूंगा प्रिये जब पहनोगी मेरा कंगना
सूरत तेरी जब मैं देखूं पवन पवन हो जाए मन
मंगल तेरे हैं दो नयन खिल-खिल जाए मेरा मन
हो हो हो
मैं खुशियां मनाऊंगा ओ प्रिये.......
मैं झूम के नचूंगा प्रिये.......
तेरी बातें कितनी प्यारी, लगती तू मुझे सबसे न्यारी
धड़कन मेरी तू बन जा, मैं बन जाऊं तेरा सजन
होहो हो
मैं खुशियां मनाऊंगा प्रिये........
मैं झूम के नचूंगा प्रिये.......