Kya Laya Kya Le Jayega-文本歌词

Kya Laya Kya Le Jayega-文本歌词

Shivani Singh
发行日期:

क्या लाया क्या ले जाएगा,

जो मिला तुझे बस यही मिला,

और यही से ही रह जाएगा,

ज़रा सोच समझ इस दुनिया में,

क्या लाया क्या ले जाएगा।

ये जग एक झूठा सपना है,

यहाँ कोई नहीं तेरा अपना है,

क्यों जमा करे धन दुनियावी,

जिसको तू छोड़ के जाएगा,

ज़रा सोच समझ इस दुनिया में,

क्या लाया क्या ले जाएगा।

क्यों करता है मेरा-मेरा,

तू खुद ही बना क्या है तेरा,

ये सारा जग पराया है,

एक दिन तुझको खा जाएगा,

ज़रा सोच समझ इस दुनिया में,

क्या लाया क्या ले जाएगा।

धन जोड़ खजानों भर ले तू,

चाहे भी सारा कुछ कर ले तू,

पर अंत समय में तेरा मेरा,

एक राम का नाम ही आएगा,

ज़रा सोच समझ इस दुनिया में,

क्या लाया क्या ले जाएगा।

ध्यान सदा राम के नाम का हो,

एक राम यही बस काम का हो,

श्री राम की माया का जप कर,

जीवन में सफल हो जाएगा,

क्या लाया क्या ले जाएगा।